watch-tv

बच्चों की प्रतिभा को पुरस्कृत कर उन्हे प्रेरित करना हमारा लक्ष्य : वी के मेहता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

द लर्निंग स्टेशन प्ले वे स्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित

गुरु नानक देव भवन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

लुधियाना मार्च 24 :  द लर्निंग स्टेशन ए स्टेट आफ आर्ट प्री स्कूल की नर्सरी एवं एल के जी कक्षा की ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन गुरु नानक देव भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।स्कूल के डायरेक्टर वी के मेहता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक भाटिया एवं पेरेंट्स का स्वागत   करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा की सराहना करने और वर्ष भर में नन्हे मुन्ने बच्चों ने हमारे टीचर्स के सहयोग से जो भी सीखा आज के दिन उसी प्रतिभा के लिए उन्हे पुरस्कृत कर प्रेरित करना ही हमारा लक्ष्य है। इस दौरान बच्चों ने फेयरी डांस, पंजाबी गीतों की धुन पर डांस कर सबका मन मोह लिया। विशेष रूप से सनो वाइट प्ले को देखते ही हाल तालियों से गूंज उठा। इस दौरान बच्चों से ज्ञानवर्धक कुछ सवाल किए गए जिनका बच्चों बेहतरीन तरीके से जवाब देकर सबको आनंदित कर दिया। उपरांत प्रिंसिपल महुआ खोसला , वी के मेहता और अशोक भाटिया की ओर से बच्चों को पुरस्कार और डिग्रियां बांटी गई। इस अवसर पर काले गाउन में सजे बच्चे बेहद मनमोहक लग रहे थे।वी के मेहता ने आए अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Comment