जालंधर, 20 मार्च। पंजाब के आदमपुर (जालंधर) के लिए 31 मार्च से उड़ान शुरू हो रही है। वहीं, जल्द ही गुजरात के शहर मुंद्रा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि अभी इस उड़ान के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। जून में गुजरात के मुंद्रा शहर के लिए उड़ान शुरू कर दी जाएगी।
हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात को जोड़ा जा रहा है। गुजरात में मुंद्रा एयरपोर्ट भुज के पास है। इस शहर के लिए शुरूआती दिनों में सप्ताह के तीन दिन ही उड़ान भरे जाने की बात कही जा रही है। लोग 1500 से 2000 के किराए में गुजरात पहुंच सकेंगे।
जल्द शुरू होगी कमर्शियल फ्लाइटहिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरने वाली है। मुंबई, बैंगलोर , कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए हिंडन से कमर्शियल उड़ान भरा जाना है। इसकी तैयारी में एयरपोर्ट अथॉरिटी जोर शोर से लगा हुआ है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को अनुमति भी मिल गई है। कमर्शियल फ्लाइट में बोइंग एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल होता है जो 180 से 200 सीटर तक होती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट का भार और भीड़ कम करने के लिए यह सभी कवायद की जा रही है।
क्या बोलीं निदेशक
एयरपोर्ट प्रबंधन प्रयास में है कि मई से कमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाए। इसकी तैयारी हम कर रहे हैं। गुजरात के लिए भी उम्मीद है की जल्द ही उड़ान शुरू होगी। जल्द ही एयरलाइंस कंपनी और उड़ान की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। सरस्वती वेंकटेश, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया
++++++++++++++