जगराओं 20 मार्च। जगराओं सिधवां के गांव अक्कू वाल में मुल्लापुर दाखा से आप नेता एन.एस. कंग ने रेत माफिया पर दबिश दी। दबिश देने से पहले उन्होंने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसके चलते पुलिस ने रेत से भरे कई वाहन बरामद करने के साथ साथ पोकलेन बरामद कर ली। इस दौरान आप नेता ने माइनिंग विभाग के अधिकारियों को जमकर कोसते हुए मिलीभगत के सीधे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की शह पर रेत का गोरखधंधा सिधवां बेट इलाके में चलता है। इतना ही नही उन्होंने कहा इस से बडा सबूत ओर क्या होगा बार बार फोन करने के बावजूद भी माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुंचे। जिससे साफ है कि अधिकारी रेत माफिया संग मिलकर काम करते है। उन्होंने साफ कहा कि पुरानी सरकारों में ऐसा कुछ चलता होगा। लेकिन भगवंत मान सरकार में अवैध काम नही होगे। चाहे कोई अधिकारी उनका दुश्मन बने या फिर दोस्त अवैध काम नही होगा ।
अधिकारी रेत माफिया का देर रहे साथ
आप नेता कंग ने बताया कि जब भी रेत माफिया के लोग गांव अक्कू वाल की रेत खड्ड से रेत निकाल कर लाते हैं। जबकि पूछने पर वह रेत जलंधर वाली खड्ड की बताते हैं। जिसको लेकर अधिकारी भी उनका पूरा साथ देते हैं। वह जब भी रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहते तो अधिकारी यह कह पल्ला झाड़ लेते थे। उनके एरिया की रेत खड्ड से रेत नही भरी गई।
माइनिंग विभाग पर अनदेखी का आरोप
माइनिंग विभाग की अनदेखी के बाद उन्होंने डी जी पी पंजाब व ए आई जी समेत कई अधिकारियों से सीधे बात कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सिधवां बेट की पुलिस ने गांव निवासियों संग मिलकर कार्रवाई को अंजाम देते हुए देर रात रेत से भरे कई वाहन पकड़े। इस मामले को लेकर एसएसपी नवनीत सिंह बैंस से बात की गई। तो उन्होंने कहा कि उनके एरिया में अगर गलत काम होगा तो उनकी पुलिस कार्रवाई करेगी।
—