watch-tv

6 लोगों ने एक साथ बैठ कर पी जहरीली शराब,4 की मौत,2 की हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/यूटर्न 20 मार्च): पंजाब के संगरूर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है,यह जिला पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान का है। जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई,जबकि दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इन सभी ने गत रात्रि एक साथ बैठकर शराब पी थी,जिस कारण चार लोग तो सुबह उठे नही उनकी मौत हो चुकी थी। संगरूर जिले के दिरबा पुलिस थाना के अंर्तगत गुज्जरां गांव की पूरी घटना बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। मृतकों की पहचान भोला सिंह (50), निर्मल सिंह (42), परहत सिंह उर्फ गुरजंट (42) और जगजीत सिंह (30) के रूप में हुई है। इनमें से जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और परहत सिंह दोनों सगे भाई हैं। ये सभी स्थानीय थे और गांव में ही मजदूरी करते थे।
150 रुपए में खरीदी सस्ती शराब
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात को सभी 6 लोगों ने गांव के ही किसी आदमी से 150 रुपए में शराब खरीदी। सस्ती के चक्कर में इन्होंने शराब खरीद ली और सभी ने एक साथ बैठकर उसे पी लिया। इसके बाद जब नशा हुआ तो सभी अपने-अपने स्थान पर सोने चले गए। जब सुबह वे नहीं जागे तो परिवार के लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। फिर उन्हें बेसुध देखकर डॉक्टर के पास ले गए। वहां डॉक्टर ने 4 को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया।
डीसी ने गठित की कमेटी, जांच होगी
गांव गुजरां में हुई 4 मौतों की जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर संगरूर ने एक कमेटी गठित की है। एसडीएम दिड़बा राजेश शर्मा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, पृथ्वी सिंह चहल, पुलिस स्टेशन मुखय अधिकारी दिड़बा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और उत्पाद विभाग इस कमेटी के सदस्य हैं। डीसी ने कमेटी से जांच कर 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना
गौरतलब है कि ऐसी ही घटना पिछले साल भी संगरूर जिले में हुई थी। सुनाम के गांव नमोल में नकली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। साल 2023 के अप्रैल महीने में सुनाम के गांव नमोल में तीन मजदूरों ने नकली शराब यानी स्प्रिट पी थी। इसके बाद तीनों अपने-अपने घरों में जाकर सो गए. सुबह जब परिजनों ने उन्हें उठाया तो वो नहीं उठे तक तब उनकी मौत हो गई थी। मजदूरी करने वाले गुरतेज सिंह, गुरमेल सिंह और चमकौर सिंह शराब पीने के आदी थे।
हरियाणा में भी हुई थी 12 लोगों की मौत
वहीं पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में नवंबर 2023 में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हुई थी। यमुनानगर में 10 लोगों की मौत हुई थी। अंबाला में 2 लोगों की मौत हुई थी। अंबाला में जिन 2 लोगों की मौत हुई थी, वो उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर थे। दोनों अंबाला के एक गांव में किराए के मकान में रहते थे। जहरीली शराब मामले में 15 लोगों की गिरफतारी की गई थी। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली निकला। अंबाला पुलिस ने सभी आरोपियों और सप्लायर को गिरफतार किया था। आरोपी मोगली ने यू-ट्यूब पर शराब बनानी सीखी थी। अंबाला से 200 से ज्यादा पेटी शराब की बरामद की गई थी। इससे पहले साल 2021 में भी एक अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी उसमें भी अंकित उर्फ मोगली का हाथ था।

Leave a Comment