watch-tv

ओ.एस.जी.यू के विद्यार्थियो ने किया अकाद्मिक भ्रमण कृषि मेला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

राजेश सलूजा

हरियाणा/ हिसार : ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थियो ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्विद्यालय, हिसार में हुए 18 और 19 मार्च को कृषि मेला में अकाद्मिक भ्रमण किया। इसी भ्रमण ओ.एस.जी.यू के विद्यार्थियो विषय संबधित रुचि दिखाते हुए मेले का हिस्सा बने। इस मेले का मुख्य विषय खेती में ड्रोन का महत्व था, उससे संबंधित पूर्ण जानकारी ओ.एस.जी.यू के विद्यार्थियो ने प्राप्त की। इसी के साथ साथ बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियों से मिलकर विशेष विषयों के बारे में गहन अध्ययन एवं चर्चा कर नवीन जानकारियां प्राप्त की। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने कहा की इस भ्रमण के हिस्सा बने बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थी बधाई के पात्र है, जो की वे अपने विषय से संबंधित इसी प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा बनने में रुचि रखे है। ओ.एस.जी.यू में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है जो विद्यार्थियो के ज्ञान में इजाफा करते है। कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक व प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने भी सभी विद्यार्थियो को बधाई दी और कहा की जीवन में हमेशा अपने कार्य के प्रति ईमानदारी रखे। इस मेले में विद्यार्थियो के साथ साथ कृषि विभाग के  शिक्षक भी शामिल थे। ओ.एस.जी.यू के विभिन्न विभाग समय समय पर अपने विद्यार्थियो को इस प्रकार के इंडस्ट्रियल विजिट करवाते है ताकि विद्यार्थियो को थियोरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त हो। एग्रीकल्चर विभाग की डीन डॉ पवित्रा ने विद्यार्थियो को शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment