Listen to this article
नई दिल्ली 18 मार्च । लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आम आमदी पार्टी दूसरे दलों के बड़ी कद वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की रणनीति बना रही है। जानकारों का कहना है कि दूसरे दलों के कई असंतुष्ट नेता पार्टी के संपर्क में हैं, मगर अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।
बता दें कि पहले हर दूसरे या तीसरे महीने दूसरे दलों के नेता आप में शामिल होते रहे हैं। मगर पिछले कुछ समय से आप के साथ उल्टा हो रहा है, दिल्ली के जो नेता पहले आप में आए थे, उनमें से नगर निगम के कुछ पार्षदों को छोड़ दिया जाए तो कुछ लोग वापस अपने दलों में लौट गए हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी इसे भी रोकने की कोशिश कर रही है।