Ludhiana 17 March : जीवन क्षण भंगुर है, इसका कोई भरोसा नहीं है। इसलिए अपनी देह यानि शरीर पर कभी अभिमान नहीं करना चाहिए।आज के जीवन में श्रीराम कथा और भागवत कथा का श्रवण अत्यंत आवश्यक है। अंत समय में हरि नाम का जितना स्मरण हो जाए, उतना अच्छा है। अंत समय में भी राम का नाम लिया जाता है, इसलिए जीते जी जितना अधिक हो सके राम का नाम भजना चाहिए। वर्तमान में सत्संग भक्ति ही जीवन मुक्ति का सबसे सरल तरीका है। मात्र सत्संग करने से ही व्यक्ति ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। सभी को सत्संग सुनने के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए।उक्त शब्द विवेक जागृति मिशन की ओर से स्वामी विवेक भारती महाराज जी की अध्यक्षता मे विवेक धाम में करवाई जा रही श्री राम कथा के समापन अवसर पर भक्तो का मार्ग दर्शन करते हुए परम पूज्य गौवत्स श्री राधा कृष्ण महाराज जी ने कहे। स्वामी विवेक भारती जी महाराज ने कहा कि माता-पिता की सेवा, गुरु जन का सम्मान, गौ माता का वास तथा ईश्वर का स्मरण जिस घर परिवार में होता है. वह स्वर्ग के समान है।कथा में महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती जी महाराज,पंडित राहुल शर्मा,पंडित दीपक वशिष्ठ विशेष रुप से उपस्थित हुए।कथा में विशेष रूप से विधायक दलजीत सिंह भोला,जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष संजय तलवाड़,पूर्व पार्षद सुखदेव बाबा,महादेव सेवा सोसायटी से साहिल खुराना, समाज सेवक के.के.सुरी, राष्ट्रीय हिंदू मंच के जिला अध्यक्ष राजू बांसल,श्री हनुमंत सेवा संगीत परिवार से मनमोहन भट्ट,राकेश शर्मा,श्री दशहरा कमेटी उपकार नगर से चन्नी गिल,भाजपा नेता विपन विनायक,अजय गौड़,प्रवीण गौड़,विमल हरजाई, आदि ने भाग लेकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म ध्वजा फहराई।विवेक जागृति मिशन के अध्यक्ष पवन शर्मा,साध्वी स्मृति भारती ने आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनीता शर्मा,रामानुज,रोहित शर्मा,नमन,जयश्री, श्रुति,कमलेश, आदि मौजूद रहे।.
सत्संग भक्ति ही जीवन मुक्ति का सबसे सरल तरीका :श्री राधा कृष्ण महाराज
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं