सांसद ने कहा कौन गोगी, उसे अपने हलके पर ध्यान देना चाहिए, न कि दूसरों के हलकों में दखल करें
लुधियाना 17 मार्च। कारकस प्लांट पर ताला लगाने के मामले में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर शनिवार को दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में रविवार को सीनियर कांग्रेसी नेताओं की बैठक आयोजित की गई। कारकस प्लांट के विरोधता कर रहे गांव के लोगों के साथ बिट्टू ने बैठक की। इस दौरान सांसद बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चैलेंज दिया है। बिट्टू ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को चैलेंज किया है कि यदि हिम्मत है तो आओ मुझे गिरफ्तार कर लो, रवनीत डरने वालों में से नहीं है। बिट्टू ने कहा कि सरकार बौखला चुका है। दो महीने बाद उन पर मामला दर्ज किया गया है। बिट्टू ने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर मामले दर्ज कर रही है। बिट्टू ने कहा कि पर्चा दर्ज होने से नेता कभी छोटा नहीं होता।
गोगी कर रहे माहौल खराब
बिट्टू से सवाल किया गया कि अक्सर विधायक गुरप्रीत गोगी उन पर आरोप लगाते है कि यह प्लांट कांग्रेस की देन है। सांसद रवनीत बिट्टू ही इस प्लांट को लेकर आए है। जबाव में बिट्टू ने कहा कि कौन गोगी। भड़के बिट्टू ने कहा कि गोगी को अपना हलका देखना चाहिए। दूसरे विधायकों के हलकों में आकर गोगी माहौल खराब कर रहे है। उन्होंने कहा गोगी दूसरे विधायकों के हलको में दखल न दें। बिट्टू ने कहा कि यह प्लांट 100 प्रतिशत स्मार्ट सिटी के तहत कांग्रेस कार्यकाल में लाया गया है। लेकिन इस प्लांट से लोगों को नुकसान पहुंच रहा है तो इसे बंद करना चाहिए।
20 दिन में दूसरी एफआईआर हुई दर्ज
कारकस प्लांट के चौकीदार जसवंत सिंह ने पुलिस बयान दर्ज करवाया कि 25 जनवरी 2024 को प्लांट के बाहर 100 से अधिक लोग आकर हंगामा करने लगे। उन लोगों ने धक्केशाही करते हुए प्लांट में घुसने की कोशिश की। उन लोगों ने मुझे और बाकी के कर्मचारियों को प्लांट बंद करने के लिए कहा। जसवंत मुताबिक उन लोगों ने उसे धमका कर प्लांट से भगा दिया और खुद ताला गेट पर जड़ दिया। चौकीदार नवदीप ने पुलिस से कहा कि हंगामा करने वालों में एक सियासी नेता सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद था जिसे वह अच्छे से पहचानता है। नवदीप मुताबिक उसे अब दोबारा से प्लांट पर जाकर काम करने में खतरा है। वहीं पहले सांसद बिट्टू व अन्य कांग्रेसी नेताओं पर निगम को ताला लगाने के मामले में पर्चा दर्ज हुआ था।
—