रोहतक : रेलवे स्टेशन पर युवक के बैग से मिला 89.5 लाख कैश सब-हैडिंग—-

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेलवे पुलिस के उड़े होश, गिनने में भी छूटे पसीने, इनकम टैक्स विभाग को सौंपा मामला

रोहतक 13 फरवरी। यहां एक युवक के पास इतना कैश मिला है कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने जैसे युवक को हिरासत में लिया तो सबसे पहले यही पूछा गया कि आखिरकार इतना कैश कहां से आया।

जानकारी के मुताबिक रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पुलिस ने एक युवक को 89.5 लाख रुपये कैश के साथ हिरासत में लिया। रेलवे पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन उसने अभी तक कुछ नहीं बताया है कि वह कहां से लाया और कहां पर इस रकम को ले जा रहा था। वहीं, नोटों को गिनने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी तो अधिकारी इतनी मोटी रकम की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस ने बताया कि बुधवार को रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी व सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। उसी दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। युवक के पास एक बैग था।

पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले। आनन-फानन उन्होंने अधिकारियों को भारी भरकम कैश मिलने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

————-

Leave a Comment