डेराबस्सी,, 9 अक्टूबर —
प्रसिद्ध समाजसेवी 82 वर्षीय राम प्रसाद वर्मा पुत्र राम चंद्र निवासी गली नंबर 8 आदर्श नगर डेराबस्सी मरणोपरांत अपनी आँखें दान कर दो लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी दे गए ।राम प्रसाद वर्मा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे ।भारत विकास परिषद विवेकानंद के नितिन जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया की परिवार की रजामंदी के बाद पीजीआई से आई डॉक्टर्स की टीम द्वारा यह नेत्रदान की परिक्रिया की गई । श्री वर्मा एजुकेशन डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हुए थे ।वो अपने पीछे एक पुत्र प्रदीप वर्मा तीन पुत्रियों पोते पोतियो समेत भरा भूरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।नितिन जिंदल ने बताया की ये परिषद द्वारा 6 वा नेत्रदान हैं जिससे की 12 लोगो के जीवन में उजाला हो सका हैं ।परिषद ने इस अवसर पर इस महान कार्य के लिए परिवार का धन्यवाद किया ।राम प्रसाद वर्मा का अंतिम संस्कार राम बाग कॉलेज रोड डेराबस्सी में किया ज्ञा जिसमे काफ़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।