क्रास बार्डर तस्कर गिरोह के 8 सदस्य गिरफतार,28 करोड की हेरोइन व हथियार बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /20 जून: पाकिस्तान पंजाब की जवानी को बर्बाद करने का कोई मौका नही छोड रहा,वहीं से बैठे तस्कर पंजाब में बार्डर के जरिये हथियार व हेरोइन स्पलाई कर रहे है। अमृतसर में पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफतार किया है। जिनसे पुलिस को 28 करोड की हेरोइन व हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस मामले की शुरुआत बीते माह 22 मई को 22 साल के रजिंदर कुमार उर्फ राजा की गिरफतारी के बाद शुरू हुई थी। उस पर घरिंडा थाने में धारा 307 के तहत मामला भी दर्ज है। जांच में पुलिस इस पूरे मामले के किंगपिन रणजीत सिंह उर्फ राजा और अभिषेक तक पहुंची। जिसे 10 जून को आधा किलो हेरोइन व 40 हजार ड्रग मनी के साथ पकड़ा गया। यही अभिषेक पाकिस्तान से नशा मंगवाने का काम करता था। इसके बाद पुलिस ने अगले- पिछले संपर्कों को खोजना शुरू किया। पुलिस को इस दौरान घरिंडा थाने में धारा 307 में प्रयोग की गई पिस्टल भी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने लवप्रीत और गुरभेज को भी पकडऩे में और उनसे हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की। जैसे जैसे जांच आगे चली, पुलिस ने विशाल, गुरजंट और जसपाल को भी पकडऩे में सफलता हासिल की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों का जब फाइनेंशियल ट्रायल शुरू किया गया तो आरोपियों से 7 महंगी गाडिय़ां व मोटरसाइकिल जब्त किए गए। आरोपियों से वरना, थार, आई-20, स्विफट डिजायर, एक्टिवा और स्प्लैंडर मोटरसाइकिल जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार किंगपिन रणजीत काका पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था और पंजाब में हेरोइन व गैर-कानूनी हथियारों का नेटवर्क चला रहा था। इससे मिला पैसा पाकिस्तान भेजा जाता था और पाकिस्तान इसका प्रयोग भारत में आतंकवाद फैलाने में कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 4.10 किलो हेरोइन, 1 जिगाना विदेशी पिस्टल, 2 अन्य 0.32 बोर पिस्टल, 45 जिंदा कारतूस और 2.07 लाख ड्रग मनी को भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का अभी पुराना कोई रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। ये सभी 20 से 25 साल के दर्मियान की उम्र के युवा हैं। जिन पर आपसी झगड़ों व धारा 307 का एक मामला दर्ज है। जबकि लूट, स्नैचिंग या एनडीपीएस एक्ट का कोई मामला इन पर नहीं है।
—————-

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया