जालंधर 13 मई। जालंधर मकसूदा मंडी गंदे नाले के पास में इलेक्शन को लेकर ड्यूटी के दौरान चल रही नाकाबंदी में पुलिस को एक गाडी से आठ लाख रुपए बरामद हुए हैं। जिसके बाद बरामद किए गए कैश को थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने उक्त पैसे के दस्तावेज मंगवाए हैं, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट के ट्रैफिक विंग द्वारा मकसूदा गंदे नाले के पास हाईटेक नाका लगवाया हुआ था। नाके पर एएसआई हरप्रीत सिंह, एएसआई संजीव कुमार और सुरिंदर कुमार मौजूद थी। इस दौरान मकसूदा चौक की ओर से आ रही गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उस में से आठ लाख रुपए बरामद किए गए। मौके पर कार सवार कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने कैश कब्जे में ले लिया और मौके पर थाना डिवीजन नंबर-1 के जांच अधिकारी को मौके पर बुला लिया।
खुद को बता रहा था कारोबारी
बता दें कि जिस कार से पैसे मिले, उसने पुलिस को बताया कि वह कारोबारी है और उसके कारोबार से संबंधित कैश है। मगर पुलिस ने एक नहीं सुनी और थाने ले गए। मौके पर पुलिस को 500 500 की 16 गड्डियां मिली थी। वहीं, मामले के बारे में चुनाव अधिकारियों को भी सूची किया गया था।