पंजाब/यूटर्न /7 जून: पंजाब के लोक सभा चुनाव समाप्त होने पर अब ट्रांसफर की दौर शुरू हो गया है। पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने ऑर्डर जारी किए है। कई सीनियर अधिकारियों के तबादले किए गए है। कुल 8 आईपीएस और 1 पीपीएस अधिकारी को बदला गया है। चुनाव दौरान लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को हटा दिया गया था। दोनों आईपीएस अधिकारियों की उनके जिलों में वापसी हो गई है। लुधियाना के मौजूदा पुलिस कमिश्नर निलभ किशोर को एडीजीपी एसटीएफ एसएएस नगर लगाया गया है। डा. एस.भूपति को जालंधर डीआईजी रेज से डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन चंडीगढ़ तैनात किया गया। इसी तरह जालंधर के पुलिस कमिश्नर राहुल को एसएएस नगर विजिलेंस ब्यूरो डायरेक्टर लगाया है। आईपीएस रणजीत सिंह को डीआईजी फिरोजपुर रेज से अमृतसर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया। आईपीएस अजय मलूजा डीआईजी एसटीएफ बठिंडा रेज से बदलकर डीआईजी फिरोजपुर रेज लगाया गया है। आईपीएस हरमनबीर सिंह को पीएपी कमांडेंट जालंधर से डीआईजी जालंधर रेंज में लगाया है। पीपीए गगन अजीत सिंह को एसएसपी सडक़ सुरक्षा फोर्स से एसएसपी सडक़ सुरक्षा फोर्स पंजाब लगाया गया है।
————