👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 29 अक्टूबर। लुधियाना वेरका मिल्क प्लांट में एयर हीटर फटने के कारण एक मुलाजिम कुनाल जैन की मौत हो गई थी। यह मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बेशक वेरका के जीएम दलजीत सिंह ने परिवार को 50 लाख सहायता राशि देने और परिवार को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब इस मामले में नया मौड आ गया है। दरअसल, वेरका के ही एक जूनियर मुलाजिम ने कुनाल जैन की मौत को हादसा नहीं, हत्या बताया है। उसने बकायदा इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है। वीडियो में उसने आरोप लगाए कि कुनाल की एक अधिकारी के साथ रंजिश थी। इसी के चलते उसे बहाने से बुलाकर मरवाया गया है। यह वीडियो कुनाल के परिवार के पास भी पहुंच चुकी है, जो इसे देखकर हैरान है। अब इस वीडियो के बाद संज्ञान लेते हुए डीसी हिमांशु की और से एसआईटी बना दी गई है। एसआईटी द्वारा मामले की जांच की जाएगी।

मामला दबाने के प्रयास का आरोप
वेरका मिल्क प्लांट के एक मुलाजिम ने आरोप लगाया है कि कुनाल को जानबूझकर बुलाकर मरवाया गया है। उसका आरोप है कि अब परिवार को सहायता राशि और नौकरी देने का लालच देकर चुप कराया जा रहा है। उसने कहा कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

एसआईटी सच लाएगी सामने
वहीं अब इस मामले में डीसी हिमांशु जैन द्वारा एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी की और से मामले की जांच की जाएगी। जिसके बाद इस पूरी घटना का सच सामने आएगा। लेकिन इस कमेटी के गठन के बाद वेरका के कई अधिकारियों को परेशानी होती नजर आ रही है।

दूसरी तरफ परिवार से मिले चेयरमैन
एक तरफ मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल ने जख्मियों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि दी। वहीं कुनाल के परिवार से मिलकर उन्हें विभाग द्वारा जारी चेक और वेरका मिल्क प्लांट, चंडीगढ़ द्वारा भेजी गई वित्तीय सहायता की राशि भेंट की। हालांकि यह मामला हादसा था या हत्या, इस संबंध में नरिंदर शेरगिल द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है।

Leave a Comment