Listen to this article
लुधियाना : हल्का नॉर्थ में 78वां आज़ादी दिवस मनाया गया, इस मोके पर झण्डा लहराने की रस्म आम आदमी पार्टी हल्का नॉर्थ विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा जी की तरफ से की गई।झण्डा लहराने की रस्म अदा करते हुए मदन लाल बग्गा ने अपने भाषण में आजादी का जश्न मनाने के लिए हमारे देश के अनगिनत देशभगतो और सूरवीरो को बलिदान देना पड़ा था। आजादी के बाद हमारे देश ने प्रगति की राह पर चलते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, आज समय की जरूरत है कि हम सब मिलकर देश में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए काम करें, ताकि इन कुरीतियों को खत्म करके हम देश को आगे बढ़ा सकें।