श्री दुर्गा माता मंदिर के 76वें स्थापना दिवस :दूसरे दिन भी असंख्य श्रद्धालुओं ने नाम जप का लिया आनद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्रीमद् देवी भागवत महापुरण कथा के दूसरे दिन भी असंख्य श्रद्धालुओं ने नाम जप का लिया आनद

लुधियाना 27 अप्रैल। श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुरण कथा के दूसरे दिन भी असंख्य श्रद्धालु पहुंचे !

कथा व्यास महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 शिव योगी स्वामी यमुना पुरी महारात हरिद्वार ने रविवार को कथा दौरान उपदेश दिया की

नाम जप और सत्संग द्वारा ही मायारुपी संसार से बचना संभव है। इसलिए जब भी समय मिले भगवन के नाम का स्मरण करें

चेयरमैन पीके मित्तल, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट बीके गोयल ने बताया की कथा 26 अप्रैल से 4 मई तक शाम 4 बजे से सवा 7 बजे तक आयोजित की गई है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा इस समागम में शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और गुणगान किया गया। इस अवसर पर फाइनेंस सेक्रेटरी संजय गोयल ,के सी गुप्ता, अश्वनी जैन, सतीश अग्रवाल ,परवीन दादू, राहुल मल्होत्रा, राज कुमार गोयल, पिंकी मित्तल, इंदु बंसल, सुनीता शर्मा, कमलेश गुप्ता,निरु दादू अनिल अग्रवाल, गरिष्ठ गर्ग, आरडी खन्ना, कुंवर रंजन, पंडित हरी मोहन व समस्त ट्रस्टीगण मौजूद थे।

 

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी