769 और व्यक्ति राहत कैंपों से अपने घर लौटे: हरदीप सिंह मुंडियां अब तक 23,340 व्यक्ति सुरक्षित निकाले गए, राहत कैंपों की संख्या घटाकर 38 की गई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 17 सितंबर:

पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां ने आज बताया कि हालात में सुधार के साथ पिछले 24 घंटे के दौरान राहत कैंपों की संख्या 41 से घटाकर 38 कर दी गई है और यहाँ बसेरा कर रहे व्यक्तियों की संख्या 1945 से तेज़ी से घटकर 1176 रह गई है। उन्होंने कहा कि 769 व्यक्तियों की बड़ी संख्या का अपने घर लौटना शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्य सुचारू ढंग से अगले चरण में बढ़ रहे हैं और परिवार लगातार अपने घर वापस लौट रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राहत कार्यों के तहत अब तक कुल 23,340 व्यक्तियों को बाढ़ वाले पानी से सुरक्षित निकाला गया है और प्रदेश सामान्य हालात की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित गांवों की संख्या 2483 से बढ़कर 2484 हो गई है जबकि प्रभावित आबादी अब 3,89,279 है।
राजस्व मंत्री ने बताया कि प्रभावित फसल क्षेत्रफल 1,98,525 हेक्टेयर से बढ़कर 1,99,678 हेक्टेयर पहुंच गया है क्योंकि ज़िला फाजिल्का में 1153 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुई है।
स. मुंडियां ने बताया कि बरनाला ज़िले में एक और मृत्यु की रिपोर्ट के साथ प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 57 हो गई है।

Leave a Comment

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”