होशियार ! फरीदाबाद में इन्वेस्टमेंट ऐप से 75 लाख की ठगी

नेता को ही लगा दिया 36 लाख रुपये का चूना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साइबर ठगी के दो आरोपी अरेस्ट, ठगों को बैंक खातों की डिटेल कराई थी मुहैया, पुलिस रिमांड पर

हरियाणा, 14 अप्रैल। यहां फरीदाबाद में साइबर सैल को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर थाना सैन्ट्रल की टीम ने इंवेस्टमेंट ऐप के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक इन पर आरोप है कि ये साइबर ठगों को बैंक अकाउंट्स की डिटेल उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर इनका तीन दिन के रिमांड पर लिया है। दरअसल ठगी का यह मामला सैक्टर-17 का है। जहां एक व्यक्ति ने आईएनएम वेलोसिटी ऐप पर निवेश किया था। पीड़ित ने नवंबर, 2024 से जनवरी 2025 के बीच कुल 75.83 लाख रुपए का निवेश किया। इसके बाद उसे ठगी का शिकार होना पड़ा।

साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार के गोपालगंज जिले के सहदुहलेपुर गांव निवासी जैनुद्दीन और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी विकास को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कुशीनगर से पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी ठगों को बैंक खातों की डिटेल उपलब्ध कराते थे। इन्होंने जगदीप का खाता भी ठगों को दिया था। इस खाते में ठगी के डेढ़ लाख रुपए जमा हुए थे। खाताधारक जगदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

———-

 

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह