रिटायर्ड टीचर से डिजिटल अरेस्ट के जरिए 74 लाख ठगे, सीबीआई-ईडी अफसर बन भेजे फर्जी दस्तावेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 13 जुलाई। पटियाला के राजपुरा से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। यहां 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका गुरशरण कौर से ठगों ने खुद को सीबीआई, ईडी और सुप्रीम कोर्ट का अधिकारी बताकर 74 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और एक महीने तक डिजिटल हाउस अरेस्ट में रखा। गुरशरण कौर ने बताया कि उनके पति गुरदीप सिंह अनाज मंडी में आढ़ती हैं। उन्हें चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज आए। कॉल करने वालों ने फर्जी दस्तावेज भी भेजे जिन पर सुप्रीम कोर्ट, CBI और ED की मुहर और लेटरहेड थे। डर और भ्रम में आकर उन्होंने धीरे-धीरे 74 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

24 अप्रैल से 26 मई तक किया डिजिटल अरेस्ट

उसे 24 अप्रैल से 26 मई के तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। इस दौरान ठगों ने उससे कुल 74,60,188 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। अधिकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खाते से 42.5 लाख, स्टेट बैंक आफ इंडिया से 29.8 लाख रुपए और एक अन्य बैंक से 2.3 लाख रुपए ट्रांसफर किए। जैसे ही मामले की सच्चाई गुरशरण के सामने आई तो उन्होंने पटियाला के थाना साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर सेल पुलिस ने 11 जुलाई को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4 लाख रुपए करवाए पुलिस ने फ्रीज

जांच अधिकारी एसआई बलबीर कौर के मुताबिक मोबाइल नंबरों और जिन खातों में रुपए गए है उनकी जांच शुरू कर दी है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक खाते में से तुरंत 4 लाख रुपए फ्रीज करवा दिए हैं लेकिन बदमाश 70 लाख रुपए एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर चुके हैं।

Leave a Comment