पठानकोट में घुसे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी, फिर जंगल की ओर गए, तलाश में जुटे पुलिस-सेना के जवान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/24 जुलाई: पंजाब के पठानकोट में फंगतोली गांव में एक साथ सात संदिग्ध लोगों के दिखाई देने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वहीं पुलिस ने भी गांव में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फंगतोली गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक घर में मौजूद महिला से बीती रात 7 संदिग्ध लोगों ने पानी मांगा। इसके बाद वो जंगल की ओर चले गए। महिला ने पहले इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी। मामले को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। ग्रामीण महिला ने बताया कि 7 लोग थे, जिन्होंने उससे पानी मांगा और फिर जंगल की ओर चले गए। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की ओर से बताई गई जानकारी के तहत सेना और पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च की जा रही है। हर एक एंगल से छानबीन की जा रही है। ताकि अगर कोई शरारती है तो वह किसी वारदात को अंजाम न दे सके।
पठानकोट जिले में ही दिखे थे 4 संदिग्ध
कुछ दिन पहले पठानकोट जिले के मामनू के गांव पडिया लाहड़ी के पास चक्कमाधो सिंह में भी 4 संदिग्ध दिखाई दिए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। गांव गंदला लाहड़ी के एक किसान ने बताया कि देर रात को वो अपनी धान की फसल में पानी लगा रहा था। इस दौरान आर्मी की ड्रेस में उसे 4 संदिग्ध दिखाई दिए। उन चारों में से एक व्यक्ति ने किसान से पूछा कि इतनी रात को क्या कर रहे तो किसान ने कहा कि वो धान की फसल में पानी लगा रहा है। किसान से उन संदिग्धों ने मामून जाने का रास्ता पूछा तो उसने बताया कि सीधी सडक़ मामून गांव को जाती है। इसके बाद पुलिस को संदिग्धों की सूचना दी गई और पुलिस की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
————–

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी