पंजाब/यूटर्न/12 जुलाई: अमृतसर कमिश्ररेट पुलिस ने कुखयात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के जीजा गुरिंदर गौरा व उसके साथियों की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे राहुल रौला व उसके गैंग के 6 सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों को सूचना के आधार पर अमृतसर के रूपा होटल से गिरफतार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 3 पिस्टल व 11 गोलियां भी बरामद की। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और राहुल रौला की दुश्मनी होशियारपुर जेल से शुरू हुई थी। राहुल रौला पर 12 के करीब हत्या प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वहीं, गोल्डी बराड़ के जीजा गुरिंदर गौरा पर भी तकरीबन 16 मामले दर्ज हैं। जिनमें फरीदकोट के कांग्रेस नेता पहलवान की हत्या भी शामिल है। इसी मामले में ही वह होशियारपुर जेल में बंद था। जेल में रौला व गुरिंदर गौरा का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच हुई तकरार का मामला भी होशियारपुर में दर्ज है। कुछ समय पहले ही राहुल रौला बेल पर बाहर आया था और बाहर आते ही उसने अपनी सुरक्षा व गौरा सहित उसके गैंग के सदस्यों की हत्या की प्लानिंग शुरू की थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने एक संभावित घटना को सफलतापूर्वक टालने में बड़ी सफलता हासिल की है। राहुल रौला के खिलाफ अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब में जबरन वसूली, चोरी, जेल अधिनियम, डकैती और हत्या के प्रयास के 12 मामले शामिल हैं। 8 साल न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद उसे 24 मई को संगरूर जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। जिसके बाद उसने कथित तौर पर डकैती, जुआ आदि के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से हथियार खरीदना शुरू कर दिया। पुलिस ने राहुल के अलावा गेट हकीमां निवासी करण उर्फ टिड्डा, सुखदीप उर्फ गोरी निवासी इस्लामाबाद, अभय शर्मा निवासी इस्लामाबाद, राघव कुमार निवासी इस्लामाबाद और रमेश उर्फ अरुण निवासी गेट हकीमा को भी गिरफतार किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने दो 0.32 बोर और 1 देसी पिस्टल बरामद किया है। पुलिस इन सभी को रिमांड पर लकर और भी गहन पूछताछ करेगी तांकि पता लगाया जा सके कि यह हथियार वह किससे लेकर आये थे,पुलिस उनको भी गिरफतार करेगी।
————–
