रोजगार मेले में आओ नौकरी पाओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लखनऊ के राजकीय आईटीआई अलीगंज में 31 मई को रोजगार मेला लगेगा

9 कंपनियाँ 18-30 वर्ष के युवाओं को 12,000-28,175 रुपये वेतन पर नौकरी देंगी

देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती का कार्यक्रम भी होगा।

जनहितैषी, 30 मई, लखनउ। राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में 31 मई 2025 को मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा द्वारा प्रातः 10 बजे किया जायेगा।

9 कंपनियां देगी रोजगार

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में 9 कम्पनियों – टाटा मोटर्स (लखनऊ एवं पंतनगर), वी. विन लिमिटेड, सुनलॉन इनेर्जी लिमिटेड, सास्व प्रा.लि., मिन्डा लि., वेलराइज इंजीनियर्स प्रा.लि., जे.एन.एस.इन्स्ट्र. प्रा.लि., एजिस फिडरेल लाइफ इन्स्योरेंस एवं अडाज वे. प्रा.लि. में 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि शैक्षिक योग्यता 10वीं से स्नातक तक मान्य होगी और वेतनमान 12,000 रुपये से 28,175 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेज, रिज्यूम आदि के साथ 31 मई को प्रातः 10 बजे उपस्थित होने की अपील की गई है।

इस अवसर पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालने हेतु एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि विधायक डा. नीरज बोरा होंगे।

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी