गुरुग्राम 1 मई। हरियाणा में चार मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के लिए कुल 162 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 60,687 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 6672 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। जिसके कारण यहां सुरक्षा, ट्रैफिक और सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक 6,672 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए जिले के 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
दो लेयर सुरक्षा होगी
डीसी ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासन की तरफ से हर पहलू पर सावधानी बरती गई है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता या बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर बिजली, पेयजल, शौचालय और पर्याप्त बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी और लॉगबुक का मेंटेन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।