मुंबई 07 अक्टूबर : 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है, और अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शिल्पा शेट्टी से भी करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की है।
यह पूछताछ अभिनेत्री के जुहू स्थित आवास पर की गई, जहां अधिकारियों ने उनसे उनकी एडवरटाइजिंग कंपनी और उससे जुड़े बैंक खातों के वित्तीय लेनदेन के बारे में विस्तार से सवाल किए। शिल्पा शेट्टी ने जांच एजेंसी को संबंधित दस्तावेज भी सौंपे हैं, जिनकी फिलहाल जांच की जा रही है।
यह मामला कारोबारी दीपक कोठारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने शिल्पा और कुंद्रा की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में कुल 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया। शुरुआत में यह राशि लोन के रूप में दी गई थी, जिस पर 12% वार्षिक ब्याज तय हुआ था। लेकिन बाद में शिल्पा और कुंद्रा ने इसे इन्वेस्टमेंट बताकर मासिक रिटर्न देने का आश्वासन दिया।
कोठारी का दावा है कि कंपनी में निवेश के बदले उन्हें नियमित रिटर्न नहीं मिला और न ही उनकी रकम वापस की गई। मामले में शिल्पा शेट्टी के पास कंपनी के 87% से ज्यादा शेयर थे और वह डायरेक्टर के पद पर थीं। ईओडब्ल्यू अब दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या निवेश में किसी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है।
मामले की जांच जारी है।