शहर में सीएम की योगशाला के तहत रोजाना 6 योगशलाएं जा रही लगाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 5 Dec  : शहर में सीएम की योगशाला के तहत रोजाना 6 योगशलाएं लगाई जा रही है।योगशाला के दौरान स्थानीय लोग द्वारा इसका भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। सरकारी आदेशों के अनुसार ट्रेनर गुरपरादीप कौर द्वारा रोजाना 6 योगशाला लगाई जा रही है। पहिली क्लास सुबह 6 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर पांच मिनट तक, दूसरी व तीसरी क्लास बसंत विहार फेस 1 पार्क में सुबह सवा 7 से सवा 8 बजे तक और सवा 9 से सवा 10, चौथी क्लास कृष्णा होम्स ढकोली में दुपिहर 2 पचास से 3 पचास वजे तक, पांचवी क्लास एयर फोर्स इंकलेव, शिव मंदिर ढकोली बाद दुपिहर 4 से 5 बजे तक और छठी क्लास कृष्णा एंकलेव ब्लॉक बी, डी ब्लॉक की पार्क में शाम 5 बजकर 5 मिनट से 6 बजकर 5 मिनट तक लगाई जाती है। इस सबंध में ट्रेनर गुरपरादीप कौर ने बताया कि रोजाना योग करने वाले लोगों को विशेष आशन भी बताए जाते है ताकि उनको योग का सही लाभ मिल सके। वहीं योगशाला के दौरान आने वाले लोगों भी इस योगशाला से शरीरक व मानसिक लाभ कि प्रसंसा की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरे जिले में चल रही सीएम की योगशाला पोर्टल पर जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है और क्लास लगाने के लिए कोई फीस भी नही है। इसके इलावा पंजाब सरकार द्वारा जारी वेबसाईट व हैल्पलाइन नंबर 7669400500 पर भी रजिस्ट्रेशन व संपर्क किया जा सकता है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी