डेराबस्सी 12 April : माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशानुसार डेराबस्सी की अदालत में 6 नई अदालते स्थापित की गई । इसके साथ ही, नवनियुक्त जज नंदिता, डोपहीन घोत्रा, योगिता, मनमीत कौर, जैस्मिन, रेनिका गेरा ने अपने-अपने पदभार संभाल लिए तथा नई अदालतों की कार्यवाही शुरू कर दी। नए आए जजों का सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री रमेश कुमार चावला ने स्वागत किया। बता दे की उपरोक्त आए नए जजों की डेरा बस्सी में पहली पोस्टिंग हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन डेरा के अध्यक्ष एडवोकेट विक्रमजीत सिंह दप्पर व उनकी पूरी टीम ने नवनियुक्त जजों का डेराबस्सी कोर्ट में पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि वह बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों और जजों के साथ बैंच व बार के संबंधों को और मजबूत करेंगे तथा बिना किसी भेदभाव व पारदर्शिता के आपसी सहयोग व समन्वय के साथ काम करेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राम धीमान और सचिव इंद्रपाल सिंह खारी ने नए आए जजों का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया और उनके साथ आए उनके परिवार को भी बधाई दी । इस अवसर पर कैशियर हरप्रीत सिंह सैनी, संयुक्त सचिव सीमा धीमान, लाइब्रेरी इंचार्ज सुच्चा सिंह व बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।
