रोजगार और जीवन कौशल सिखलाई प्रोग्राम विषय पर 6 दिन की वर्कशॉप का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर ,चंडीगढ़, 21 अगस्त।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के प्रबंधक अधीन चल रहे दशमेश खालसा कॉलेज, जीरकपुर में एडवोकेट स. हरजिंदर सिंह धामी (प्रधान, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब) की रहनुमाई में, स. सुखविंदर सिंह (विद्यक सचिव, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब) की सरपरस्ती, डॉ. कर्मवीर सिंह (कॉलेज प्रिंसिपल, दशमेश खालसा कॉलेज ,जीरकपुर) की योग अगवाई और डॉ. वंदना (कन्वीनर प्लेसमेंट कमेटी, दशमेश खालसा कॉलेज ,जीरकपुर) की देखरेख में महिंद्रा और महिंद्रा कंपनी के सहयोग के साथ कॉलेज में लड़कियों को स्वयं निर्भर बनाने के लिए रोजगार और जीवन कौशल सिखलाई प्रोग्राम विषय पर 6 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में
सिपनील कोर ट्रेनिंग अफसर मुख्य वक्ता थे। प्रोग्राम में ट्रेनर सिपनील कोर ने बताया कि वह इन 6 दिनों में विद्यार्थियों की संचार कौशलता, शारीरिक भाषा, रिज्यूम बनाना और मौके पर इंटरव्यू को पास करना आदि विषयों में सुधार लाने के ऊपर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कर्मवीर सिंह ने डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस विलखन उतराले के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस वर्कशॉप में विद्यार्थी इंटरव्यू के लिए अपने आप को तैयार कर उच्च पोजीशन को हासिल करने के योग्य बनेंगे। कॉलेज के प्लेसमेंट कन्वीनर डॉ. वंदना ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांचे करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम विद्यार्थियों की पर्सनालिटी में निखार लाते हैं, इसीलिए विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच को अपनाते हुए अपनी रोजाना जिंदगी में इनको लागू करना चाहिए। ट्रेनिंग प्रोग्राम में 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इस मौके पर डॉ. सिमर प्रीत, प्रो. दीपिका और स्टाफ साथी मौजूद थे।

Leave a Comment