हरियाना/यूटर्न/26 नवंबर: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने हेलीमंडी में छापेमारी की। रियल एस्टेट की शैल कंपनियों द्वारा करीब पांच सौ करोड़ के फर्जीवाड़े को लेकर एनसीआर में कई जगह कार्रवाई हुई। हेलीमंडी में 13 घंटे ईडी की टीम जांच में जुटी रही। जांच एजेंसी ने करीब छह बोरे महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में ले लिए है। बता दें कि गुरुग्राम की रियल एस्टेट कंपनी ऑरिस और उसकी सहयोगी कंपनियों पर ईडी ने शिकंजा कसा है। इसके अलावा देश में अन्य कई जगहों पर छापेमारी की भी सूचना है। सोमवार को सुबह छह बजे हेलीमंडी के अग्रवाल विहार में संजय नामक व्यक्ति के घर ईडी की टीम पहुंची। टीम के साथ सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी भी थे। पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने और किसी भी बाहरी के अंदर आने पर रोक लगा दी। पूरे दिन चली इस जांच में शाम करीब 8 बजे जांच एजेंसी लौट गई। सूत्रों को कहना है कि रियल एस्टेट की फर्जी कंपनियों के सहारे करीब पांच सौ करोड़ रुपयों का गोलमाल किया गया है।
कहां-कहां पहुंची ईडी की टीम
सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी ओरिस बिल्डर के ठिकानों के साथ-साथ उसकी सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर की गई। केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में लगभग 12 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई। ईडी की जांच, धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जा रही है, जो दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद शुरू की गई है। एफआईआर कुछ घर खरीदारों की शिकायत पर दर्ज की गई थी, जिन्होंने इन कंपनियों के प्रोजेक्ट्स में निवेश किया था।
इन आरोपों की जांच
ईडी कंपनियों के प्रमोटरों, शेयरधारकों और निदेशकों को गलत लाभ पहुंचाने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक की रियल एस्टेट धोखाधड़ी, गबन और फंड की हेराफेरी के आरोपों की जांच कर रही है। आरोप है कि कंपनियों ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि एकत्र की, लेकिन वास्तविक परियोजनाओं पर केवल 500 करोड़ रुपये ही खर्च किए।
————–
6 बोरे दस्तावेज और… गुरुग्राम के हेलीमंडी में 13 घंटे चली ईडी की रेड,
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : लॉरेंस-गैंग ने कराए दो क्लबों के बाहर ब्लास्ट !
Nadeem Ansari
नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
Shabi Haider
आग से सेफ्टी के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
Shabi Haider
चंडीगढ़ : लॉरेंस-गैंग ने कराए दो क्लबों के बाहर ब्लास्ट !
Nadeem Ansari
नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
Shabi Haider
आग से सेफ्टी के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
Shabi Haider