यही असली खुशी : हैप्पी फोर्जिंग्स के परितोष गर्ग ने बेटे आशीष के जन्मदिन पर कितनों के लिए किया ‘आशीष’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फ्री हैप्पी फोर्जिंग डायलिसिस सेंटर में 10 नई मशीनें दान कर बेटे का जन्मदिन मनाया, उद्घाटन किया एमपी अरोड़ा ने

लुधियाना/यूटर्न/8 अप्रैल। वाकई इसे ही नई पीढ़ी को मानव सेवा के संस्कार देने की नायाब मिसाल कहेंगे, जो हैप्पी फोर्जिंग लिमिटेड के चेयरमैन परितोष गर्ग ने किया। उन्होंने अपने बेटे व कंपनी के एमडी आशीष गर्ग के जन्मदिन पर हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड के सहयोग से संचालित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में दस डायलिसिस मशीनें दान कर तमाम जरुरतमंद मरीजों को भी असली ‘आशीष’ दिया।

यहां उल्लेखनीय है कि गर्ग परिवार इससे पहले भी दस डायलसिस मशीनें इस सेंटर को दान दे चुका है। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने इन नई मशीनों का उद्घाटन किया। हेल्पफुल एनजीओ द्वारा महानगर के जवद्दी एरिया में यह सेंटर चलाया जा रहा है। इस मौके पर एमपी अरोड़ा ने बताया कि ये हाईटेक डायलिसिस मशीनें उद्यमी परितोष कुमार गर्ग ने अपने बेटे आशीष गर्ग के जन्मदिन के अवसर पर दान की थीं। व्यक्तिगत उपलब्धि का जश्न मनाने का यह एक सार्थक तरीका है। उनका यह नेक कदम समाज को कुछ वापस देने की शानदार मिसाल है।

इस अवसर पर केक काटकर आशीष गर्ग का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में दीपक गर्ग, राजीव सिंगला, दविंदर सेठ, जनक राज गोयल, अशोक भारती, रमेश बंसल, पुनित बंसल, राजन सिंगला, संदीप गुप्ता, मुकेश गर्ग, अनुज डावर, स्वर्ण बग्गा, अरुण बहल और अनुराग जैन सहित आदि उपस्थित थे।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।