watch-tv

यूपी में 581 बम बरामद, सुरक्षित चुनाव के लिए बड़ी कार्रवाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शबी हैदर

लखनऊ 23 मई । निवार्चन आयोग के कड़े आदेशों का असर है कि छठे चरण के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट बनाये गये हैं। अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये जा चुके हैं और 4765 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये है। यही नहीं सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 26,47,812 लोगों को पाबन्द किया है। पुलिस विभाग द्वारा 9895 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9978 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद किये गये और अवैध शस्त्र बनाने वाले 188 केन्द्र को सीज किया जा चुका है।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 22 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4765 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,08,638 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 26,47,872 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9895 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9978 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 581 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5072 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया।

Leave a Comment