watch-tv

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व सीएम ने कहा, महाराष्ट्र के चुनाव बाद होगा हरियाणा के नेता विपक्ष का फैसला

रोहतक 9 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक माह में ही भाजपा के दावों की पोल खुल गई है। किसानों को डीएपी खाद मिल नहीं रही, फसलों पर एमएसपी सरकार देती नहीं है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसानों की परेशानी हो उठाया जाएगा। हुड्डा बोले, महाराष्ट्र चुनाव के बाद ही विधानसभा में विपक्ष का नेता तय होगा। वे शनिवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह बोले कि एक महीने में ही भाजपा के झूठे दावों की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। पूत के पांव पालने में दिखाई देने लगे हैं। मौजूदा सरकार ने अभी तक केवल दो ही काम किए हैं, किसानों को खाद मिलता नहीं और एमएसपी सरकार देती नहीं।

पूर्व सीएम ने रोष जताया कि हालात यह हो चुके हैं कि मांग का 50 प्रतिशत खाद भी जिलों में नहीं पहुंचा है। डीएपी को लेकर इतनी मारामारी है कि थानों में इसे बंटवाना पड़ रहा है। वहीं, धान की फसल एमएसपी से 300-400 रुपए कम में बिक रही है। एक सवाल के जवाब में हुड्डा बोले, वायु प्रदूषण के लिए पूरी तरह से पराली जलाने को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। छोटे किसानों के सामने पराली प्रबंधन बड़ी चुनौती है। सरकार का फर्ज बनता है कि फसल की तरह एमएसपी तय करके पराली खरीद की जाए और उससे खाद, बिजली या अन्य उत्पाद बनाए जाए।

एक दिन पहले भाजपा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की प्रतिक्रिया पर हुड्डा ने उनका नाम लिए बगैर कहा कि, भाजपा नेता अपनी हार पर मंथन करें, कांग्रेस की चिंता ना करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हल्का वाइज कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। हम चुनाव हारे हैं, लेकिन लड़ाई नहीं हारे।

———–

Leave a Comment