पटियाला 3 अक्टूबर : महाराजा अग्रसैन जी की 5148वीं जयंती एवं सम्मान समारोह शाही शहर की अग्रसैन सभा द्वारा अग्रसैन चौक, सैन मार्केट में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।
सबसे पहले महाराजा अग्रसैन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये गये।
अग्रसैन सभा पटियाला द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान डाॅ. प्रमोद अग्रवाल, प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर हेम गोयल, भारतीय जांच ब्यूरो के पूर्व सहायक निदेशक नरेश गुप्ता नाज़, व्याख्याता डॉ. पूनम गुप्ता, कवित्री निर्मला गर्ग, लेखिका किरण सिंगला, सनी गुप्ता और रजनी सिंगला दोनों मुख्य शिक्षक आदि विभिन्न में सराहनीय गतिविधियाँ और अग्रवालों का नाम रोशन करने के लिए पटियाला अग्रवाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अग्रवाल सभा के मुख्य संरक्षक प्रख्यात समाज सेवी भगवान दास गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन एवं संरक्षक इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पटियाला ने विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं समाज के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि अग्रसेन सभा की तरफ से सभी अग्रवाल संगठनों एवं सभाऔं को एकजुट व मजबूत करने की पहल की जा रही है।