watch-tv

फाजिल्का की अनाज मंडी में बीड़ी की चिंगारी से 500 गेंहू की बोरियां जली, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 8 मई। फाजिल्का अनाज मंडी में गेहूँ की बोरियों में आग लग गई l मौके पर काम कर रहे मजदूरों की बचत रह गई l जबकि आग इतनी भयानक थी कि कुछ समय में करीब 500 गेंहू की बोरियों आग की चपेट में आ गई l इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l अनाज मंडी में मौजूद आढ़ती राजकुमार आहुजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही मंडी में लिफ्टिंग न होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l बोरियों के ढेर लगे हुए हैं l मंडी में मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक बीड़ी की वजह से ए.जी ट्रेडर के स्टैग में गेहूँ की बोरियों में आग लग गई l

फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
आग इतनी भयानक थी कि उसने बड़ी संख्या में गेहूँ से भरी बोरियों को अपनी चपेट में ले लिया l जबकि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। उधर मार्केट कमेटी के अधिकारी राजकुमार का कहना है कि इस हादसे की वजह से करीब 500 गेहूं की बोरियां जल गई है l जिसमें गेहूँ का भी काफी नुकसान हुआ है l आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने पानी फेंका तो गेहूं भीग गया है l फिलहाल बोरियों को खाली किया जा रहा है l जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार कितनी फसल का नुकसान हुआ है l

Leave a Comment