यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह में 50 फीसदी नारी-समाज और सभी नए चेहरे होना खुशी की बात : अमृता वड़िंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न’ के समारोह में खास मेहमान व सीनियर कांग्रेसी लीडर अमृता वड़िंग ने दिए अहम टिप्स

लुधियाना, 16 अगस्त। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से गत दिनों यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह कराया गया। यह भव्य समागम महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में हुआ। हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के सहयोग से कराया गया। जिसमें रालसन टायर्स के चेयरमैन संजीव पाहवा और एजीआई इंफ्रा के मार्केटिंग हैड अभिषेक कुमार ने विशेष सहयोग किया। समारोह में 36 युवा कारोबारियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट सीनियर कांग्रेसी नेत्री व एक्टिविस्ट अमृता सिंह वड़िंग ने बेबाकी से कहा कि आमतौर पर अवॉर्ड समारोह चुनिंदा बड़े घरानों को ही सम्मानित करने की परंपरा रही है। जबकि इस समारोह में सबसे बड़ी खुशी-गर्व की बात है कि आधी अवॉर्डी नारी समाज से हैं और सभी नए चेहरे हैं। उन्होंने खासकर युवा कारोबारियों को टिप्स देते हुए कहा कि बदलते दौर में आखिरी युग डॉट कॉम का था और अब एआई यानि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का दौर है। दो-तीन साल में दुनिया और बदलेगी।

साल 1991 तक भारत में एक भी बिलिनयर्स नहीं था, आज 250 है, 2023 में इनमें 75 नए जुड़े। उन्होंने युवा कारोबारियों को समझाया कि कामयाबी सिर्फ जीतने वाले की नहीं होती, उसके पीछे पेरेंट्स, बच्चों और मैंटर का हाथ होता है। खासकर अपना कंप्टीटर (कारोबारी) दुश्मन आपको लगातार उससे आगे निकलने के लिए असली वजह बनता है। दुनिया की जीडीपी में भारत का विशेष योगदान है, जिसे एआई के इस दौर में युवा कारोबारी और तेजी से बढ़ा सकते हैं।

———–

Leave a Comment

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी