बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली सोलर-फेंसिंग पर 50 प्रतिशत तक अनुदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ , 12 मार्च – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली सोलर-फेंसिंग पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। अगर कोई किसान बागवानी विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सोलर-फेंसिंग के तार बाजार से खरीद करता है तो उसको अनुदान का लाभ मिलेगा।

कृषि मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि राज्य के किसान अपनी बागवानी फसलों की आवारा पशुओं से सोलर-फेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा कर सकते हैं। अभी तक राज्य के 7 जिलों के किसानों ने सरकार की इस योजना का लाभ उठाया है।

Leave a Comment