यहां साइकिल ट्रैक और ग्रीन जोन की भी तैयारी कर रहा प्रशासन
चंडीगढ़, 2 अगस्त। यूटी प्रशासन ने शहर के कई एरिया में लगभग 50 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे हटवाए हैं। अब इन खाली जमीनों पर कई नए विकास प्रोजेक्ट शुरू किए जाने की तैयारियां शुरु हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक कब्जा मुक्त एरिया में रेलवे स्टेशन, रिहायशी फ्लैट्स, स्कूल, डिस्पेंसरी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी सेंटर, साइकिल ट्रैक और ग्रीन पार्क बनाए जाएंगे। प्रशासन का खास फोकस मनीमाजरा जैसे इलाकों में हरियाली को फिर से लाने पर है। ताकि लोग साफ-सुथरे और हरे-भरे माहौल में रह सकें।
संजय कॉलोनी यानि इंडस्ट्रियल एरिया-फेज वन में करीब 6 एकड़ जमीन खाली कराई गई है। जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ है। यहां एक नया रेलवे स्टेशन बनेगा, जिससे मौजूदा स्टेशन पर भीड़ कम होगी। इसे लॉजिस्टिक और मोबिलिटी हब के रूप में तैयार किया जाएगा। इसी तरह, जनता कॉलोनी में 10 एकड़ जमीन खाली कराई, जिसकी कीमत 350 करोड़ आंकी गई है। अब यहां डिस्पेंसरी, स्कूल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे। ताकि आसपास के लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
आदर्श कॉलोनी, सैक्टर-54 में 12 एकड़ जमीन को खाली करा सैक्टर-54 में जोड़ा है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड यहां सस्ते प्लॉट्स और फ्लैट्स की स्कीम शुरू करेगा।
फर्नीचर मार्केट, सेक्टर 53-54 के बीच अवैध दुकानें हटाकर करीब 400 करोड़ की जमीन खाली की गई है। अब इस जगह पर रिहायशी और कॉमर्शियल ज़ोन बनेगा और साइकिल ट्रैक के लिए भी रास्ता साफ हो गया है। सैक्टर-54 में 32 एकड़ खाली जमीन पर एक बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट बनेगा, जिसमें 1700 फ्लैट्स होंगे। साथ ही सेक्टर 53 में 372 फ्लैट्स वाली पुरानी स्कीम को भी दोबारा शुरू किया जाएगा। मनीमाजरा में कैनाल जमीन पर अवैध मकान हटाए गए हैं, अब यहां एक ग्रीन पार्क बनेगा।