लालडू 04 April: रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब भारत गैस कंपनी के लिए तेल से भरी ट्रेन के पांच टैंकर पटरी से उतर गए। हालाकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह दुर्घटना अपलाइन पर हुई, जिसके कारण अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। जीआरपी के एएसआई मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की है। लालड़ू रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो की ओर जा रही तेल से भरी एक मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद उसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद रेलवे प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दी गई। इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पटियाला से घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे टैंकरों को जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि रेल यातायात बहाल हो सके। इस घटना के कारण अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाली कई ट्रेनों की गति प्रभावित हुई और कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया।
रेलवे इंजीनियर और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रैक की मरम्मत में कुछ घंटे लग सकते हैं, जिसके बाद प्रभावित रेल सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि दुर्घटना किस कारण से हुई।