पाकिस्तान से लाये हथियारों सहित आतंकी लंडा के 5 साथी गिरफतार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/30 जून: सरहद पार बैठे आतंकी पंजाब में तबाही लाना चाहते है और पाकिस्तान की बदनाम ऐजंसियां भी उनका भरपूर साथ दे रही है,कभी वह यहां पर नशे की खेप और कभी हथियार भेज रहे है। इसी क्रम में पाकिस्तान से हथियार ला रहे आतंकी लंडा के 5 साथिओं को जालंधर कमिश्ररेट की पुलिस ने गिरफतार किया है। जिनसे पुलिस को 4 विदेशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ जाल बिछा रखा था। 15 दिन के ऑपरेशन के बाद कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लांडा गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफतार किया गया। इन पर हत्या लूट व सुपारी लेकर हत्याए करने के अनेकों मामले दर्ज है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उक्त आरोपी पाकिस्तान से हथियारों की खेप मंगवाते थे। पंजाब सभी विभिन्न राज्यों में आरोपी नशे की सप्लाई, हत्या, फिरौती और जबरन वसूली जैसी कई वारदातें कर चुके थे। पंजाब के विभिन्न जिलों में उक्त आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं।
सभी की आपराधिक गतिविधियों को सिटी पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से ट्रैक किया जा रहा था। इसी के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया। बीते कुछ दिनों से शहर में आरोपियों की मूवमेंट ज्यादा हो गई थी। डीजीपी यादव ने कहा- संगठित अपराध को खत्म करने के लिए ये सिटी पुलिस की अच्छी पहल है। पुलिस इन सभी को अदालत से रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी व आने वाले दिनों में और भी गिरफतारियां होने की उमींद है।
—————-