हरियाणा में सफाईकर्मियों की भर्ती, कांट्रेक्ट के पांच हजार पदों के लिए आए 46 हजार स्नातक-परास्नातक आवेदक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/4 सितंबर: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) की ओर से संविदा पर निकाले गए पांच हजार सफाईकर्मियों के पदों पर करीब 39,990 स्नातक और 6,112 से अधिक परास्नातक उंमीदवारों ने आवेदन किया है। इसके अलावा 1,17,144 आवेदक 12वीं पास भी है। इस पद पर भर्ती होने वालों को 15 हजार रुपये प्रति माह तनखवाह मिलेगी। एचकेआरएन के एक अधिकारी के अनुसार इस पद पर भर्ती होने वाले को सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, और इमारतों से साफ-सफाई करना और कचरा हटाने की जिंमेदारी होगी। आवेदकों को एक स्वीकृति पत्र जमा करना होता है, जिसमें उन्हें अपनी सहमति व्यक्त करनी होगी। उस पत्र में लिखा होगा कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की सभी शर्तों को पढ़ लिया है और वे पूरी तरह से सहमत है। उन्हें केवल उनके गृह जिले में ही नियुक्त किया जाएगा। एचकेआरएन की ओर अगस्त 2024 में इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 अगस्त 2024 से शुरू हो गई थी। 22 अगस्त को आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 42 साल और आठवीं पास निर्धारित की गई है। इस आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
————-

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 177वें दिन पंजाब पुलिस ने 360 जगहों पर छापेमारी की; 76 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 61 एफआईआर दर्ज की गईं, 525 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 19 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया