लालडू 20 Feb : अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित गांव सरसीनी के निकट एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 44 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी पत्नी को मामूली चोटे आई हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान जगदीश पुत्र रामलाल निवासी जास्तना कलां, लालड़ू के तौर पर बताई है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक जगदीश बाईक पर अपनी पत्नी कर्मजीत कौर के साथ गांव सरसीनी में मामा के लड़के की शादी से वापस गांव जास्तना कलां की ओर जा रहे थे जैसे ही वे गांव सरसीनी से निकलकर हाईवे पर चढ़ने लगे तो अंबाला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते जगदीश नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तुरंत निकट के एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी कर्मजीत कौर के बयान पर फरार कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सरकारी अस्पताल डेराबस्सी से शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।