Listen to this article
पंजाब 3 अक्टूबर। पटियाला की बड़ी नदी में भाई के साथ नहाने गई 4 साल की बच्ची डूब गई। गोताखोरों की और से चार घंटे की मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला। मामले की सूचना मिलने पर थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि इलाके में रहने वाले मजदूर परिवार के दो बच्चे बड़ी नदी में नहाने के लिए बुधवार शाम को उतरे थे, जिनमें से एक बच्ची डूब गई थी। उसकी लाश शांति नगर फुलौली इलाके से बुधवार देर रात बरामद की गई है।