Listen to this article
पंजाब 16 जनवरी। होशियारपुर में किसान की हजारों टन पराली जलकर राख हो गई। बुधवार की देर रात को बिजली की तारों से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण पराली के विशाल डंप में आग लग गई। घटना टांडा क्षेत्र बस्ती की बोहड़ा पुलिस चौकी के पास हुई। खिजरपुर, हाजीपुर के निवासी हरकीरत सिंह के अनुसार, इस डंप में लगभग 5 हजार टन पराली स्टोर की गई थी, जिसमें से करीब 4 हजार टन पराली जलकर नष्ट हो गई। इस घटना से किसान को लगभग सवा करोड़ रुपए का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार द्वारा तत्काल सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। अधिकारियों के अनुसार घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।