3 अक्टूबर — पंजाब के लुधियाना में 11 दिन में 4 लोगों की हत्याओं के मामला सामने आए हैं। 11 दिन पहले साहनेवाल इलाके में भी एक युवक की गोलियां मारकर बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। अभी तक पुलिस इन चारों केसों में कोई खास एक्टिविटी करती भी नजर नहीं आ रही।
4 हत्याओं में 3 ऐसे मर्डर हैं जिनमें हत्यारों ने फायरिंग की है। शहर में अवैध तरीके से असला सप्लाई हो रहा है जिस कारण जिला पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। असला सप्लाई कहां से रहा है, इसकी जांच के लिए जिला पुलिस के सीनियर अधिकारी जुट गए हैं। इन हत्याओं के बाद पुलिस अब क्या काम कर रही है।
जवाब-पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। जो हत्याएं हुई है ये प्लांड मर्डर नहीं थे। त्योहारों के दिनों में इस तरह की घटनाएं कई बार ज्यादा हो जाती हैं। पिछले केसों के भी दोषी हम पकड़ चुके है। इन दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सवाल-अभी तक जितने मर्डर हुए है इनमें असला इस्तेमाल किया गया है, ये असला आ कहां से रहा है?
जवाब-दूसरे राज्यों से ये असला आ रहा है। वही आज चैक कर रहे है। हमारी आज DCP हैड-क्वाटर के साथ मीटिंग भी है। जिनके लाइसेंस कैंसिल करने वाले है उनके कैंसिल करेंगे। सिटी की सीलिंग के लिए अलग से नाके बनाए हुए है। बाहर से भी स्पेशल फोर्स बुलाई हुई है। हमारी पूरी चैकिंग चल रही है। रिकवरियां भी हो रही है।
सवाल-कांग्रेसी नेता के भाई की हत्या मामले में अब तक कोई क्लू नहीं लगा है?
जवाब-उस केस में क्लू तो हमारे हाथ लग चुके है। जल्द ही उस केस को भी हल कर लेंगे।
लुधियाना में 22 अगस्त को साहनेवाल इलाके में कांग्रेस नेता अनुज के भाई अमित की 100 रुपए के लिए गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने व्यक्ति को अहाते (शराब पीने का ठिकाना) में घेरा और गोलियां मारीं।
वारदात के बाद खून में लथपथ अवस्था में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना हलका साहनेवाल के नंदपुर सूए के पास हुई।
2 अक्तूबर को थाना जमालपुर के राम नगर इलाके में हिमांशु नाम के एक युवक को गोली मार दी गई थी। दरअसल, हेयर ड्रैसिंग का काम करने वाले रितेश, जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। उसका छोटा भाई हिमांशु भी उसके साथ रहता था। वह करीब 5 महीने से यहीं पर साथ में रह रहे थे। बीते दिन हिमांशु भी दुकान पर चला गया। यहां वह भाई के साथ बैठा था। तभी पड़ोसी ने उसे टिफन लाने के लिए कहा। हिमांशु ने मना कर दिया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी।
2 अक्तूबर संगोवाल इलाके में एक युवक ने छीना-झपटी से बचने के लिए नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद उसका पीछा कर रहे युवकों ने पुल पर खड़े होकर नहर में ईंटें मारी जिस कारण वह युवक डूब गया। पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
2 अक्तूबर को फौजी कालोनी में नशा तस्करों ने पिता के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। तस्करों ने युवक पर करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इस दौरान युवक को बचाने आए उसके मामा के सिर पर भी तेजधार हथियार से वार किया। इस वारदात को मूर्ति पूजन के दौरान अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान मोनू कुमार (20) के रूप में हुई है, जो किराना की दुका
