17 सितम्बर – लुधियाना में खन्ना पुलिस ने फिरोजपुर से लुधियाना तक चल रहे नशा सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 500 ग्राम आइस ड्रग और 165 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोराहा पुलिस ने सबसे पहले अभिषेक सिंह और नवदीप सिंह को 15 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। पूछताछ में तस्कर धर्मवीर उर्फ बंटी गुज्जर का नाम सामने आया। पुलिस ने बंटी और उसके साथी हरमन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि बंटी गुज्जर का गिरोह फिरोजपुर निवासी मोहित से नशीले पदार्थ खरीदता था। मोहित अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक और एक कार भी जब्त की है। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस के अनुसार, बंटी गुज्जर पर पहले से नशा तस्करी और झगड़ों के कई मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर रहते हुए भी नशा कारोबार चला रहा था। एसएसपी ने कहा कि 15 ग्राम हेरोइन की छोटी बरामदगी से शुरू हुई जांच ने बड़े गिरोह तक पहुंचाया। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ पुलिस को सहयोग देने की अपील की है।
