ट्रक ड्राईवर की हत्या के आरोप में साजिशकर्ता सहित 4 काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/14 जुलाई: बठिंडा जिले में बीती 7 जुलाई की शाम को मौड़ मंडी की ट्रक यूनियन के पास तलवारों व गंडासों से बुरी तरह से ट्रक ड्राइवर जसपाल सिंह उर्फ अठन्नी की हत्या करने वाले 3 युवकों समेत साजिशकर्ता महिला सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर गिरफतार कर लिया है। जबकि इस मामले में 2 आरोपी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफतारी के लिए एसपी डी अजय गांधी, डीएसपी मौड़ राहुल भारद्वाज की अगुआई में सीआईए 1 व 2 और थाना मौड़ की पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जो सभी अलग-अलग पहलुओं पर काम करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गत दिनों सीआईए स्टाफ वन की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बठिंडा-बरनाला नेशनल हाईवे से आरोपी हरप्रीत सिंह और जसप्रीत सिंह को वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार समेत गिरफतार किया गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफतार किए गए दोनों आरोपी जिले से भागने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस टीम ने पहले ही गिरफतार कर लिया। इतना ही नहीं वारदात के दिन इन दोनों आरोपियों के साथ इनका तीसरा साथी और उन्हें घटनास्थल से भगा कर ले जाने में मदद करने वाला आरोपी हरजीत सिंह उर्फ एनकी को भी पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। एसएसपी के अनुसार आरोपित हरजीत सिंह घटनास्थल पर कार का स्टार्ट करके खड़ा हुआ था और वारदात को अंजाम देने के बाद उन्हें कार में बैठाकर मौके से फरार हो गया।
—————

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई