मोहाली पुलिस द्वारा “वृक्षारोपण अभियान” के तहत 310 पौधे लगाए गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

उप महानिरीक्षक नीलांबरी विजय जगदाले ने की शुशुरुआत

 

एसएएस नगर, 12 जुलाई : महानिदेशक पुलिस, पंजाब और माननीय विशेष महानिदेशक पुलिस (सामुदायिक मामले प्रभाग), पंजाब श्रीमती नीलांबरी विजय जगदाले आईपीएस, उप महानिरीक्षक पुलिस (रूपनगर रेंज, रूपनगर) के मार्गदर्शन में आज जिला एसएएस नगर पुलिस ने जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 76, मोहाली में पौधे लगाए गए।

डॉ। वरिष्ठ पुलिस कप्तान, आईपीएस संदीप कुमार गर्ग के अनुसार आज जिले के सभी उपमंडलों में संबंधित पुलिस कप्तान एवं पुलिस उपकप्तान ने भी पौधे लगाकर “वृक्षारोपण अभियान” में भाग लिया।

इस अभियान के तहत जिला प्रशासनिक परिसर, सेक्टर 76, मोहाली में 10 पौधे, सब-डिवीजन (खरह) और सब-डिवीजन (मुल्लांपुर) में 100 पौधे, सब-डिवीजन (जीरकपुर) और सब-डिवीजन (डेराबसी) में 100 पौधे लगाए जाएंगे। डिवीजन (शहरी 01) और सब-डिवीजन (शहरी 02) में उप-100 पौधे लगाए गए हैं।

डॉ. गर्ग ने लोगों से अपील की कि पौधे लगाना समाज के लिए बहुत जरूरी है ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाया जा सके। पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष 10 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित