हरियाणा के 31 लाख युवाओं को सीईटी का इंतजार, 3 साल से नहीं करा पाई BJP सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा 29 अप्रैल। हरियाणा में सोमवार देर रात वायरल हुआ कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का नोटिफिकेशन फर्जी निकला। इसके सामने आते ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इसके फर्जी होने की पुष्टि की। प्रदेश में ग्रुप सी और डी में भर्ती इसी सीईटी के जरिए होती है। पिछले करीब 3 साल से सीईटी का एग्जाम नहीं हुआ। जिस वजह से युवा सरकारी नौकरियों से वंचित हैं। सरकार के अनुमान के मुताबिक 31 लाख युवा सीईटी एग्जाम दे सकते हैं। इसको लेकर सभी को नोटिफिकेशन का इंतजार है। हालांकि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में सीएम नायब सैनी ने कहा था कि मई महीने में हरियाणा में ग्रुप सी-डी भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) कराया जाएगा। हालांकि आयोग अभी तक स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि टेस्ट कब कराया जाएगा।

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डबवाली में यूथ मैराथन आयोजित, मुख्यमंत्री ने स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं का बढ़ाया हौसला सभी मिलकर करें नशे पर प्रहार: मुख्यमंत्री प्रदेश भर में 2482 कार्यक्रम हुए आयोजित, जिनमें 16 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने की भागीदारी

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डबवाली में यूथ मैराथन आयोजित, मुख्यमंत्री ने स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं का बढ़ाया हौसला सभी मिलकर करें नशे पर प्रहार: मुख्यमंत्री प्रदेश भर में 2482 कार्यक्रम हुए आयोजित, जिनमें 16 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने की भागीदारी