पहली बारिश में ही उखड़ गई 31 लाख की सड़क, देवीनगर वासी नाराज
डेराबस्सी 08 July : डेराबस्सी नगर परिषद के अंतर्गत देवीनगर के आगामी गांव को हाईवे से जोड़ने वाली नई टाइल वाली सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई, इसकी टाइलें पानी में बह गईं। करीब एक किलोमीटर लंबी यह सड़क हाल ही में करीब 31 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई थी। सड़क की यह हालत देखकर ग्रामीणों में काफी रोष है। उन्होंने तत्काल मरम्मत करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पहली बारिश में ही टाइल वाली सड़क टूट गई। सड़क की टाइलें उखड़ गई हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और महिलाओं के लिए यह सड़क खतरे का सबब बन गई है। देवीनगर वासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए, ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तत्काल मरम्मत करवाई जाए। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन:
देवी नगर की ओर जाने वाली बारिश से क्षतिग्रस्त टाइल वाली सड़क दिखाते गांव के निवासी।