जीरकपुर 01 July: बलटाना क्षेत्र में पड़ती वैशाली एंकलेव में एक 30 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर की है। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार निवासी विशाली एंकलेव, बलटाना के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के पिता राम दयाल ने बताया कि उसका बेटा चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था और दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी एक दिन पहले ही अपने मायके मिलने के लिए थी और रात को घर अपने कमरे में अकेला था। रात करीब दस बजे उसकी मां खाना देने के लिए गई तो उसे दरवाजा खटखटाया, दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नही खोला तो हमने ऊपर जाकर खिड़की में से देखा तो वह पंखे से लटक रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
