रेलवे के लिए पंजाब को 5,147 तो हरियाणा में 3,383 करोड़ आवंटित, होंगे स्टेशन विकासित
नई दिल्ली 25 जुलाई। यूं तो समाज के विभिन्न वर्ग के लोग आम बजट से नाखुश हैं, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेल यात्रियों का खास ख्याल रखा है। तभी तो इस बार केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए पंजाब के कोटे में 5,147 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
इस धनराशि से ही केंद्र की अमृत रेलवे स्कीम के तहत पंजाब के 30 स्टेशनों को विकासित किया जाना है। इसके अलावा 1,158 किलोमीटर के नए ट्रैक बनाने के लिए 12 परियोजनाओं पर भी काम जारी है। जिनका काम 19,843 करोड़ रुपये में पूरा होना है।
पंजाब के 30 शहरों में बनेंगे अमृत स्टेशन : पंजाब के कुल 30 रेलवे स्टेशनों को अमृत-स्कीम में शामिल किया गया है। इनमें अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, ब्यास, बठिंडा जंक्शन, ढंडारी कलां, धूरी, फजिल्का, फिरोजपुर कैंट शामिल हैं। इसी तरह गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट जंक्शन, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपूरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, नंगल डैम, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा जंक्शन, फिलौर जंक्शन, रूपनगर, संगरूर, मोहाली और सरहिंद स्टेशन भी अमृत-स्कीम के तहत विकसित किए जाने हैं।
पंजाब में सौ फीसदी इलैक्ट्रीफिकेशन : वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक 35 नए ट्रैक बनाए गए हैं। इसी तरह 163 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रीफिकेशन काम पूरा हो गया है, जिससे पंजाब में अब 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा हो गया है। इसी तरह वर्ष 2014 से 366 रेलवे फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज भी बनाए गए हैं।
हरियाणा में 8 सैक्शन होंगे विकासित : हरियाणा में रेलवे के अंबाला मंडल के अधीन ही आठ रेल सैक्शनों पर लगभग 2,666.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रेल फाटक बंद करके रेलवे अंडर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हरियाणा में रेलवे को विकास कार्यों के लिए 3,383 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसमें अकेले अंबाला मंडल को 2,809.88 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।
रेल सेक्शनों का होगा कायाकल्प : अंबाला मंडल के तहत नई रेल लाइन नंगल डैम–तलवाड़ा के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन, भानुपली-बिलासपुर–बेरी रेल लाइन के लिए 1700 करोड़ रुपये और राजपुरा-बठिंडा दोहरीकरण को पूरा करने के लिए 99.98 करोड़ रुपये और लुधियाना-किलारा यपुर लाइन के लिए 66.59 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।